कूच बिहार:- बीजेपी द्वारा 12 घंटे के आहूत बंगाल बंद के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने भेटागुरी में मार्च निकाला है। तृणमूल नेतृत्व की मांग के अनुसार बीजेपी द्वारा आहूत बंगाल बंद को आम लोगों ने नकार दिया है। अन्य दिनों की तरह आज भी भेटागुरी बाजार में धीरे-धीरे दुकानें खुल रही हैं। तृणमूल के दिनहाटा ब्लॉक बी अध्यक्ष अनंत बर्मन ने कहा कि आज का बंद किसी भी तरह सफल नहीं होगा।
#CoochBehar #TrinamoolCongress #Betaguri #Bengalbandh #BJPProtest #Trinamool #BJP #TMC