30 हजार बसों के पहिये रहे जाम, एक​ ही दिन में हो गया करोड़ों का नुकसान

2024-08-27 73

Kota News. बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान तथा बस मालिक संघ की ओर से मंगलवार को 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत चक्काजाम किया। कोटा संभाग में 1300 बसों समेत प्रदेश में 30000 से ज्यादा बसें नहीं चली,इससे करोड़ों का नुकसान हो गया। राजस्व भी प्रभावित हुआ।