मंगलवार को महाराष्ट्र में जगह जगह पर दही हांडी का उत्सव मनाया गया। मुंबई के दहिसर इलाके के अशोक वन में बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर की तरफ से दही हांडी उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद श्रीकांत शिंदे समेत कई राजनीतिक नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने हाथों से दही हांडी की मटकी फोड़ी।