क्या हैं केंद्र सरकार की Jan-Dhan Yojana के फायदे, 10 साल में कितने लोगों को मिला लाभ ?

2024-08-27 9

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना को 10 साल पूरे हो चुके हैं। देश में हर तबके के लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट हो इस मकसद से पीएम मोदी की सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर आसानी से अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। जन-धन खाता खुलवाने के कई फायदे होते हैं मसलन इसमें डिपोजिट अमाउंट पर इंटरेस्ट मिलता है, जन-धन योजना में एक लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 30 हजार रुपए का लाइफ कवर भी मिलता है। इसमें लाभार्थी को 10 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं होती और अकाउंट ओपन होने के बाद लाभार्थी को रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है। जन-धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में देशभर में जनधन योजना के 53 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी हैं यानि 53 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के जन-धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। केंद्र सरकार की इस योजना ने करोड़ों गरीबों और निम्न मध्यम वर्गीय लोगों को देश के बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का काम किया है।

Free Traffic Exchange