कोलकाता रेप केस में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सीएम ममता द्वारा निकाली जा रही रैली को लेकर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि इतनी घटिया घटना होने के बाद सबूत मिटाने का काम किसने किया आज जो सीबीआई के सोर्स से जो खबरें सामने आ रही है। सबूत मिटाने का काम किसने किया। अस्पताल पर भीड़ लाने का काम किसने किया और आज घड़ियाली आंसू बहा रही हैं ममता बनर्जी और कांग्रेस के मुंह में दही जम गया है क्या तो क्यों नहीं बोल रही है। वहीं हरियाणा में मतदान की तारीख बदलने की मांग को लेकर गौरव वल्लभ ने कहा कि 1 महीने पहले तो साथ में चुनाव लड़ रहे थे एक-दो महीने पुरानी बात है साथ में चुनाव लड़ रहे थे, एक जेल में था दारू के घोटाले में मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी का उसके लिए सहानुभूति में कांग्रेस की पूरी लीडरशिप राम लीला ने मैदान में धरना दे रही थी उनके लिए भाषण दे रहे थे। अब एक दूसरे के सामने होंगे इंडिया गठबंधन नहीं है मोदी को हटाने का इनका एजेंडा है देश को आगे ले जाने का एजेंडा नहीं है। झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आदिवासी के हित की बात करने वाले लोगों के लिए आदिवासी का मतलब स्वयं का परिवार है। दूसरे लोग आदिवासी नहीं हैं। पहले तो कोशिश की गई कि पत्नी को मुख्यमंत्री बना दें। जब वह गुणा भाग नहीं बैठा तो चंपई सोरेन जी को बागडोर सौंपी जिस दिन जेल से बाहर आए 4 घंटे के अंदर ही चंपई सोरेन जी को पद से हटा दिया।
#gouravvallabh #kolkatarapecase #cmmamatabanerjee #congress #bjp #champaisoren