Unified Pension Scheme: UPS पेंशन योजना का Haryana और Jammu Kashmir Election पर असर?| वनइंडिया हिंदी

2024-08-27 1,119

Unified Pension Scheme: मोदी सरकार (Modi Sarkar) की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस यानि यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) की मंजूरी मिल गई है. ये योजना एनपीएस और ओपीएस के अलग है. इसमें सरकारी कर्मचारियों (government employees) को रिटायरमेंट के बाद में एक निश्चित पेंशन मिलने का प्रावधान है. ये स्कीम 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी. तो चलिए जानते हैं कि यूपीएस (UPS) एनपीएस (NPS) और ओपीएस (OPS) में क्या अंतर है. वहीं दूसरी तरफ इसे हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा (Haryana Assembly Election) (Jammu Kashmir Assembly Election) चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. साथ ही सवाल किए जा रहे हैं कि इस योजना को लॉन्च होने के बाद क्या बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनावों में फायदा होगा.


#UnifiedPensionScheme #pension #JammuKashmirElection2024 #HaryanaElection2024 #UPS #NPS #OPS #Modigovernment #government employees #WhatisUPS #UPSScheme
~HT.178~PR.87~ED.104~GR.344~

Videos similaires