उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि हमारे घोषणापत्र से कांग्रेस को कोई समस्या नहीं है, कांग्रेस हमारे साथ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में 370 को वापस लाने की बात कही है और पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की भी बात कही है। कांग्रेस ने बिना किसी आपत्ति के अगर NC के साथ गठबंधन कर लिया तो इसका मतलब कांग्रेस 370 वापस लाने और पाकिस्तान के बातचीत करने, दोनों के समर्थन में है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पार्टी से राजनीतिक गठबंधन है और राजनीतिक गठबंधन में अलग-अलग दल को अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने का अधिकार है। आर्टिकल 370 को खत्म करने पर सांसद में सार्थक बहस हुई और बहस के नतीजे जो निकलकर सामने आए उस पर विमर्श करने और राजनीति में विवाद पैदा करना अच्छी बात नहीं है। जम्मू कश्मीर देश का मुकुट है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। यह देश का सैन्य पुरुषार्थ है।
#nirajkumar #jdu #omarabdullah #nationalconference #article370 #pakistan #jammukashmirelection