असनावर. थाना क्षेत्र के गांवों में पिछले कुछ महीनों से घरों व खेत खलिहानों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। बड़ौदिया व अन्य गांवों के ग्रामीणों की भीड़ ने सोमवार को बड़ौदिया पंचायत के सरपंच बालचन्द पाटीदार की अगुवाई में पुलिस थाने का घेराव कर करीब डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।