Noida के ISKCON Temple में Shree Krishna Janmashtami पर 'हरे कृष्ण, हरे राम' की धुन पर झूमे भक्त

2024-08-27 46

उत्तर प्रदेश: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भव्य तरीके से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जहां हजारों भक्त 'हरे कृष्ण, हरे राम' की धुनों पर नाचते नजर आए। भक्तों ने बताया की सुबह से ही किर्तन किये जाए रहे हैं और यहां आकर ऐसा लगा जैसे वृंदावन पहुंच गए हैं।

#ISKCONTemple #Janmashtami2024 #JanmashtamiCelebration #GeetaColony #Delhi #JanmashtamiShobhaYatra