Accident : आगे निकलने की होड में टेम्पों पलटे , सडक़ पर मच गया चीत्कार , 40 से ज्यादा घायल…. देखें वीडियो …

2024-08-26 668

हरसौली ञ्च पत्रिका. कस्बे के थाना क्षेत्र में कुमपुर गांव के पास सोमवार सुबह मजदूरों से भरे दो टेम्पो एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पलट गए। हादसे के बाद सडक़ पर कोहराम मच गया। वहीं आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायलों को दोनों वाहनों से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को हरसौली के अस्पताल में लेकर गए। लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों में करीब 40 से ज्यादा मजदूर बैठे थे वे सभी घायल हो गए। ये मजदूर हरसौली से आगे कुमपुर गांव के खेत में प्याज की पौध लगाने जा रहे थे।

Videos similaires