Watch Video: कृष्ण भक्ति से सराबोर हुई स्वर्णनगरी

2024-08-26 158

जैसलमेर में सोमवार रात को कृष्ण भक्ति में लोग इतने भाव-विभोर हो गए कि उन्होंने नाच, गाकर व नृत्य कर कृष्ण जन्म का जश्न मनाया। मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कृष्ण मंदिरों में रात्रि बारह बजते ही माहौल हाथी दीजे, घोड़ा दीजे और दीजे पालकी, यशोदा के लालो भयो, जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गूंज उठा। जिले भर में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वर्णनगरी कृष्ण भक्ति से सराबोर नजर आई। सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और धार्मिक आयोजनों में शिरकत की।