राजस्थान: राजस्थान के अजमेर जिले में हुई भारी बारिश से शहर की रफ्तार थम सी गई है, भारी बारिश के कारण अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील ओवरफ्लो हो गई है । जिसके चलते झील का पानी सड़कों पर आ गया है । अजमेर शहर का पॉश इलाका माने जाने वाली वैशाली नगर की सड़को पर दोनों तरफ बरसात का पानी जमा हो गया है । जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मुख्य सड़क पर जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अजमेर स्मार्ट सिटी की यह तस्वीरें देखकर प्रशासन के दावों की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
#Ajmer #Rajasthan #HeavyRain #Waterlogging #AnasagarLake #WaterloggingontheRoads #AnasagarlakeOverflow