Janmashtami के अवसर पर Noida के ISKCON Temple में उमड़ा जनसैलाब

2024-08-26 5

नोएडा: जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। इस भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ब्लैक कमांडो सहित तमाम फोर्स को तैनात किया गया है। नोएडा के इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। मंदिर आए भक्तों का कहना है कि उन्हें एक साल से इस समय का इंतजार था।

#ISKCON #Noida #IskconTemple #Janamashtami #Kanha #Kanhaiya #noidaISKCON

Videos similaires