Giriraj Singh ने पूछा, क्या राहुल गांधी पाकिस्तान डिप्लोमेसी में फारूक अब्दुल्ला के साथ जाएंगे?

2024-08-26 0

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के अलायंस को सपोर्ट करने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी, महबूबा मुफ़्ती, फारूक अब्दुल्ला यह सब के सब व्याकुल भारत है और कश्मीर में मोदी जी ने पंचायत का चुनाव करके, विकास करके, टूरिज्म को बढ़ा कर, पत्थरबाजों को हटाकर काम किया है। अब इन लोगों में मोदी के खिलाफ अलग अलग लड़ने की ताकत नहीं है राहुल गांधी में अकेले चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है अगर राहुल गांधी को अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं या महबूबा मुफ्ती अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं या फारूक अब्दुल्ला अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। राहुल गांधी को मैं चुनौती देता हूँ कि अकेले चुनाव लड़कर दिखा दे, नहीं तो बता दें कि पाकिस्तान डिप्लोमेसी में वो फारूक अब्दुल्ला के साथ जाएंगे क्या?

#GirirajSingh #RahulGandhi #FarooqAbdullah #PakistanDiplomacy #Congress #BJP #MehboobaMufti #PDPChief #PDPMehboobaMufti #CongressNCAlliance #JammuKashmir #PDPNCCongressAlliance