ट्रेन में फर्जी लेडी टीटीई जनरल डब्बे में यात्रियों को धमका कर वसूल रही थी राशि,VIDEO आया सामने

2024-08-26 604

ग्वालियर से झांसी के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में एक फर्जी लेडी टीटीई की चेकिंग से हंगामा मच गया। एक 21 से 22 साल की लड़की टीटीई के वेशभूषा में जनरल कोच में घुस गई और बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल रही थी।

लड़की ने टीटीई की वर्दी के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहन रखा था, जो गर्मी के मौसम में असामान्य था। यात्रियों को जब इस पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उससे आईडी दिखाने को कहा। फर्जी लेडी टीटीई ने जवाब देने में विफल रहते हुए अनावश्यक बातें बनाईं। जब यात्रियों ने उससे पूछा कि वह किस जोन में पदस्थ हैं, तो उसने झूठा दावा किया कि वह एमपी की टीटीई है।


~HT.95~

Videos similaires