ग्वालियर से झांसी के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में एक फर्जी लेडी टीटीई की चेकिंग से हंगामा मच गया। एक 21 से 22 साल की लड़की टीटीई के वेशभूषा में जनरल कोच में घुस गई और बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल रही थी।
लड़की ने टीटीई की वर्दी के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहन रखा था, जो गर्मी के मौसम में असामान्य था। यात्रियों को जब इस पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उससे आईडी दिखाने को कहा। फर्जी लेडी टीटीई ने जवाब देने में विफल रहते हुए अनावश्यक बातें बनाईं। जब यात्रियों ने उससे पूछा कि वह किस जोन में पदस्थ हैं, तो उसने झूठा दावा किया कि वह एमपी की टीटीई है।
~HT.95~