सीमा सुरक्षा बल की 154 वीं वाहिनी के समादेष्टा की अगुवाई में इंटर सेक्टर, फ्रंटियर लेवल, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाहिनी मुख्यालय परिसर, सम रोड में किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण जैसलमेर उत्तर बीकानेर एवं श्रीगंगानगर की टीमों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया एवं क्षेत्रीय मुख्यालय श्रीगंगानगर की टीम उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीमों को समादेष्टा बलवंतसिंह नेगी ने ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किए गए।