Unified Pension Scheme को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

2024-08-25 33

सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी मिलने पर दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि पीएम मोदी मोदी ने काफी समय से यह विषय अटका हुआ था और उन्होंने इस पर संज्ञान लिया है सारी चीज एक साथ नहीं हो सकती हैं। वन रैंक वन पेंशन भी अटकी हुई थी जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया। जो मुद्दे प्रधानमंत्री के सामने आएंगे उन मुद्दों का हाल होगा इस बात पर भी कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। उनके पेट में दर्द हो रहा है कि मोदी ने क्यों कर दिया? क्या आप उन 25 लाख लोगों के खिलाफ़ है?

#UPS #UnifiedPensionScheme #Pension #PensionScheme #NewPensionScheme #OPS #OldPensionScheme #Retirement #DeepakBaij

Videos similaires