Haryana में Congress की आंतरिक कलह पर BJP ने साधा निशाना

2024-08-25 6

हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। सूबे में कांग्रेस के भीतर आपसी कलह एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने हरियाणा कांग्रेस की अंतर्कलह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिखता है कि कांग्रेस में अंदरूनी फूट है, मुख्यमंत्री की रेस में कुमारी शैलजा भी हैं, हुड्डा साहब भी हैं और उन दोनों में आपस में भयंकर झगड़ा है, पार्टी बंटी हुई है। अब ये तो ओपन चैलेंज है राहुल गांधी की लीडरशिप को कि वो दलित लीडर कुमारी शैलजा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेंगे ?

#awdheshprasad #samajwadiparty #bjp #centralgovernment #unifiedpensionscheme

Videos similaires