पटना, बिहार: यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, "यह बहुत अच्छा है, और राज्य सरकारों को भी 18%-18.5% का लक्ष्य रखना चाहिए। कई राज्यों, जो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 10%-14% पर थे, ने वृद्धि नहीं की है अब, केंद्र सरकार ने इसे 14% से बढ़ाकर 18% कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी यूपीएस लागू करने के लिए कहा है"
#UPS #UnifiedPensionSceme #Pension #PensionScheme #Trending #UPS #UnionPensionScheme #NewPensionScheme #GovernmentEmployee #Employement