सुबह बाजार बंद, दोपहर में किया सद्बुद्धि यज्ञ, शाम को लगाया जाम

2024-08-24 18

हिण्डौनसिटी. एक पखबाड़े के बाद भी जल निकासी नहींं होने से कटरा बाजार के दुकानदारों और क्षेत्र के बाशिंदों का शनिवार को सब्र टूट गया। समस्या का उचित समाधान नहीं होने से क्षुब्ध दुकानदारों ने सुबह जल निकासी के लिए लाए पम्पसेट और जेसीबी मशीन को लौटा दिया। और बे-परिणाम के कार्य का आरोप लगा बाजार बंद रख दुकानदारों ने विरोध जताया। दोपहर में सर्वसमाज की महिलाओं ने समस्या निस्तारण की मांग उठा कर डेम्परोड चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। बाद में महिलाओं और दुकानदारों ने चौपड़ सर्किल पर पहुंच जाम लगा दिया। ढाई घंटे बाद शाम साढ़े पांच बजे एसडीएम हेमराज गुर्जर के दो दिन के आश्वासन पर महिलाओं के सडक़ के हटने पर जाम खुला।