दिनभर की उमस और भीषण गर्मी के बाद रामदेवरा में देर शाम को अचानक बरसात होने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। शनिवार को पूरे दिन भीषण गर्मी रही। देर शाम को अचानक बदले मौसम के चलते रामदेवरा में 2 मिनट तक जोरदार बरसात हुई। जिससे सड़को,गलियों में परनालों से बहा बरसाती पानी जमा हो गया। अचानक आई बरसात से देशभर से रामदेवरा आए यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों को जहा जगह मिली,वही रुक कर बरसात से बचे।