Delhi के Kasturba Gandhi Hospital में नवजात की मौत, लोगों ने बताया हॉस्पिटल की हालत ख़स्ता

2024-08-24 26

राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नवजात शिशु वेंटिलेटर पर था और इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने बिजली काट दी। बैकअप बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होने से वेंटिलेटर फेल हो गया और शिशु की मौत हो गई। इसे एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है। इस पर स्थानीय निवासी शोएब ने बताया कि परसों लाइट भी नहीं आयी। समीना खातून ने बताया कि लिफ्ट कभी चल रही है, कभी चल ही नहीं रही है। आर्यन ने बताया कि यहां पर डिलीवरी पेशेंट है, लेकिन दवा के लिए कोई सुविधा नहीं है। बाहर से लेनी पड़ती है। बाथरूम का भी बहुत बुरा हाल है।
#Delhi #KasturbaGandhiHospital #InfantDeath #Medical #ICU #Electricity #PowerCut

Videos similaires