J&K National Conference के घोषणापत्र को लेकर Amit Shah ने Congress से पूछा सवाल

2024-08-24 61

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुद के दस सवाल और अनुच्छेद 370 और 35ए पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र पर अपना रुख साफ करें वो उसके साथ हैं या नहीं। जम्मू कश्मीर में जो एससी एसटी के रिजर्वेशन को खत्म करने की बात है उससे कांग्रेस पार्टी सहमत है या नहीं है।

#chhattisgarh #raipur #amitshah #unionhomeminister #amitshahpressconference #jammukashmirelection #article370 #nationalconference #congress