प्रतापगढ़. रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिरों में कई आयोजन होंगे। वहीं मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही दुकानों पर भी ग्राहकी हो रही है। शहर में राखी के बाद जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में बाजार में बाल गोपाल के लिए पालना, मुकुट, मोरपंख, मोती माला, करधनी, पायल, बांसुरी सहित श्रृंगार की अन्य सामग्री और पोशाक की दुकानें सज गई हैं। मंदिरों में भी तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंदिरों और घरों में 26 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिरों में तैयारी चल रही है तो बाजार में भी पोशाक व श्रृंगार सामग्री की दुकानें सज गई हैं। स्थानीय स्तर पर महिला भक्त घर पर पोशाक तैयार कर रही है। बच्चों के लिए ड्रेस व श्रृंगार का सामग्री पैकेज शहर में वैसे तो छोटे बच्चों के लिए राधा-कृष्ण की ड्रेस मिलती है। लेकिन श्रृंगार सामग्री अलग से खरीदना पड़ती है। 6 महीने से लेकर 6 साल तक के बच्चों के लिए 150 से 700 रुपए तक का पैकेज है। इसमें बच्चों के श्रीकृष्ण श्रंगार स्वरूप धोती-कुर्ता, दुपट्टा, मुकुट व बांसुरी का पैकेज है। शहर में भगवान विष्णु व श्रीकृष्ण को समर्पित मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। सफाई के साथ रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन करने बल्बों से सजाया जा रहा है। जबकि रंगरोगन का काम पहले ही हो चुका है। शहर के केशव राय जी मंदिर, चारभुजा मंदिर, एरियापति, श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, भारतपति हनुमान मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में तैयारी की जा रही है।