गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस से सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की नेशनल कांफ्रेंस की राजनीति का समर्थन करती है? इस पर शायराना अंदाज में कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, अगर वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती हम आह भी भरे तो हो जाते हैं बदनाम। सवाल यह है कि उनका दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन रहा है और जब इनकी सरकार टूटी तो वह सज्जाद ग़नी लोन की पार्टी (पीपल्स काँफ्रेंस पार्टी) से मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे और हाल फिलहाल के चुनाव में सबने देखा है की उन्होंने कई लोगों के साथ गुप्त समझौता और कईयों के साथ ओपन अलायंस किया है जिनका एजेंडा वही रहा है। इसलिए वो सवाल पूछने के हकदार नहीं वो यह हक खो चुके हैं।
#amitshah #bjp #congress #JammuKashmir #J&K #RavinderSharma #RahulGandhi