भोपाल में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण बड़ा तालाब एक बार फिर से पानी से भर गया है I जिसके बाद भोपाल भदभदा डैम और केरवा डैम के गेट देर रात को खोल दिए गए हैं I इस मानसून में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भदभदा डैम के गेट को खोला गया है I वहीं डैम के गेट खोलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है I
#bhopal #madhyapradesh #monsoon