रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े घमासान युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए हुए हैं। पीएम मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर रक्षा विशेषज्ञ ग्रुप कैप्टन यूके देवनाथ ने कहा कि अब दोनों देश द्विपक्षीय वार्ता के जरिए आपसी संबंधों को और मजबूत बनाएंगे। भारत और यूक्रेन शांतिपूर्वक तरीके से बातचीत द्वारा रूस के साथ चल रहे युद्ध का समाधान कैसे निकालें इस पर भी अग्रसर होंगे।
#ukdevnath #russia #ukraine #presidentzelenski #pmmodi #russiaukrainewar