जैसलमेर सीमा सुरक्षा कल की 108वीं वाहिनी की ओर से द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक समादेष्टा उत्कर्ष के नेतृत्व में अंतर बाहिनी सीमांत स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गा। प्रतियोगिता में 30 किमी बंच रेस और 15 किमी सोलो रेस की प्रतियोगिताएं शामिल थी। प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय राजस्थान के अंतर्गत आने वाले सभी वाहिनीयों के 45 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत कार्यवाहक समादेष्टा उत्कर्ष ने झंडा दिखाकर की।