पिछले दिनों की उमस और गर्मी में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को जैसलमेर में मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया और शाम के समय तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। रुक-रुक कर चली तेज गति की बारिश से भवनों की छतों से परनालों का पानी झरनों के रूप में सडक़ों व गलियों पर गिरने लगा और सडक़ें लबालब हो गई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे पहले दोपहर बाद आकाश में बादलों का जमघट लगने लगा और शाम 6 बजे के बाद हल्की वर्षा का दौर शुरू हो गया।