Kolkata केस में कार्रवाई करने को लेकर CM Mamata पर Mukhtar Abbas Naqvi ने साधा निशाना

2024-08-23 0

दिल्ली: कोलकाता में रेप-हत्या की घटना पर ममता सरकार को घेरते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कार्रवाई करने के बजाय जो बंगाल की सरकार है उसका एक नजारा जरूर दिखाई पड़ रहा है कि वो कभी प्रोटेस्ट करने निकल पड़ते हैं तो कभी चिट्ठी पत्र है की कभी वह प्रोटेक्ट करने निकल पड़ते हैं और कभी चिट्ठी पत्री करने की कोशिश करते हैं। ये सारी की सारी जो कवायद है वो इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश करने और अपनी नाकामियों को छुपाने की है। वहीं जम्मू कश्मीर में चुनावों पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद चुनाव हो रहा है, यह चुनाव महत्वपूर्ण इसलिए है कि 370 के खत्म होने के बाद ये हो रहा है और आज जो वहां पर परिवार की जागीरदारी का रिवाज था वह पब्लिक की हिस्सेदारी के मिजाज में बदल गया है और मैं इसलिए कह रहा हूं कि वहां के लोग प्रोस्पेरिटी के साथ साथ पॉलिटिकल प्रोसेस में पार्टिसिपेट भी कर रहे हैं।


#mukhtarabbasnaqvi #kolkatarapecase #mamatabanerjee #jammukashmir #article370

Videos similaires