MBBS BDS : विशेष श्रेणी के तहत प्रवेश की काउंसलिंग शुरू

2024-08-23 34

तमिलनाडु के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए दिव्यांगों, भूतपूर्व सैनिकों और खेल कोटा सहित विशेष श्रेणी के लिए 7.5 प्रतिशत अधिमान्य सरकारी कोटा के तहत गुरुवार को एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए सीधी काउंसलिंग शुरू हो गई। गौरतलब है कि इस कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 319, ईएसआई केके नगर में 7, स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में 148 और निजी विश्वविद्यालयों में 22 एमबीबीएस की सीटें आवंटित की गई हैं। इसी प्रकार सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित कोटे के तहत उपलब्ध 126 डेंटल सीटों में से सरकारी डेंटल कॉलेजों में 16 और स्व-वित्तपोषित डेंटल कॉलेजों में 110 सीटें आवंटित की गईं।

Videos similaires