चेन्नई. लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता तलपति विजय ने अपनी राजनीतिक पारी का सफर शुरू कर दिया है। राजनेता बने विजय ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझगा वेट्री कषगम (टीवीके) का ध्वज जारी किया और उसे यहां नजदीक ही पनयूर स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में फहराया। यह ध्वज दो रंगों का है, इसमें ऊपर और नीचे कथई रंग और बीच में पीला रंग है जिसके मध्य में वागै फूल के दोनों ओर दो लड़ते हुए हाथियों की आकृति बनी हुई है। ध्वज के अनावरण और पार्टी गान को आधिकारिक रूप से जारी किए जाने के साथ ही टीवीके के प्रवेश से तमिलनाडु की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई।