अंशिका ने अपनी कविता से रिझाया, जीती काव्य माधुरी प्रतियोगिता

2024-08-23 153

महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की रचनाधर्मिता को मंच देने के उद्देश्य से गुरु नानक महाविद्यालय और राजस्थान पत्रिका की ओर से शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता काव्य माधुरी का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन वुमन क्रिश्चियन कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा. सुनीता जाजोदिया ने किया जो इसकी निर्णायक भी थी। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया हार-जीत तो प्रतियोगिता में होती रहती है, लेकिन भागीदारी और अपने हुनर का मुजायरा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Videos similaires