रेसलर कोच जयवीर दहिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, अमन सहरावत ने पूर्व में जो मेडल जीते हैं, उससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीता है उससे जूनियर बच्चे काफी कुछ सिखते हैं और जब वो बच्चों के बीच रहते हैं तो बच्चे सोचते हैं कि वो अमन और सुशील जैसे बने। जयवीर दहिया ने कहा, अब ओलंपिक का मेडल हमारे बच्चों के लिए दूर नहीं है, इसलिए हम उसी तरह से तैयारी करवाते हैं। उन्होंने कहा, अमन सहरावत का अनुशासन और समर्पण उसे विश्व स्तरीय पहलवान बनाता है।
#CoachJaiveerDahiya #JaiveerDahiya #AmanSehrawat #ChhatrasalAkhada #OlympicMedalists #MahabaliSatpal #WrestlerCoach