चमोली के थराली विधानसभा के सोल क्षेत्र और देवाल के हरनी में फटा बादल

2024-08-23 12

चमोली: गुरुवार रात्रि थराली स्थित सोल घाटी के बुग्याल क्षेत्र में बादल फटने से ढाडरबगड़ से लेकर थराली गांव तक काश्तकारों की कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है। वहीं संगम स्थित शिव मंदिर भी प्राणमती के तेज उफान की चपेट में आ गया। प्राणमती नदी के उफान पर बहने से रात भर थराली गांव समेत बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में रहे । इसके साथ ही देवाल विकासखंड के हरनी और बकरीगाड़ में भी बादल फटने से तबाही मच गई । बादल फटने से नदी नालों में पानी का सैलाब आने से एक पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया। बादल फटने की इन दो घटनाओं से रात्रि में पिंडर नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। पिंडर नदी का जलस्तर इतना ज्यादा था कि थराली मुख्य बाजार में बसे आवासीय मकानों तक पानी आ गया और थराली में रामलीला मैदान से लेकर बेतालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के भीतर पानी से तालाब बन गया।

#Uttarakhand #Cloudburst #CloudburstinUttarakhand #CloudburstinPithoragarh #CloudburstinChamoli #BridgeCollapse

Free Traffic Exchange

Videos similaires