Monsoon Rain : जयपुर में बादलों ने निराश किया, धूप खिली, सरहदी इलाकों में तेज बारिश
2024-08-23 117
मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही तेज धूप निकली। तीखी धूप से आमजन परेशान नजर आया। वहीं सरहदी इलाके श्रीगंगानगर जिले में आज सवेरे से ही मानसूनी मेघ जमकर बरसे।