कच्छ की जीनल के अंगों से तीन को मिला नया जीवन, त्वचा व आंखों का भी दान

2024-08-22 30

कच्छ जिले की अंजार तहसील के मोमायनगर की रहने वाली 24 वर्षीय जीनल राजगौर के अंगों से तीन जरूरतमंदों को नया जीवन मिल गया। ब्रेन स्ट्रोक के चलते ब्रेन डेड घोषित की गई जीनल की दो किडनी, लिवर, त्वचा और आंख का दान किया। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पिछले तीन वर्षों अब तक 161 ब्रेन डेड दाताओं की ओर से 520 अंगों का दान किया जा चुका है।

Videos similaires