IANS Exclusive: Haryana Assembly Election से पहले पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda से खास बातचीत

2024-08-22 11

हरियाणा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरी तरह से हम तैयार हैं, हर तरह से तैयार हैं, भारी बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस खुद सक्षम है। विनेश फोगाट को दीपेंद्र हुड्डा खुद रिसीव करने गए इस पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पार्टी के नहीं होते, देश के होते हैं। हरियाणा सरकार को गोल्ड मेडल का जो नाम सम्मान है वो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को देना चाहिए। इसलिए कहा था इनको राज्यसभा में नॉमिनेट करना चाहिए। इनकी फीलिंग हर्ट हुई है। विनेश फोगाट को टिकट देने के सवाल पर बोले कि ये तो हाइपोथैटिकल सवाल है। कोई आता नहीं मुझसे बात नहीं हुई। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा की कमान संभालने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि क्या मैं रिटायर हो गया हूं, पार्टी जो फैसला करेगी वही मान्य होगा। इसके अलावा हुड्डा ने आईएएनएस से बातचीत में सीएम पद का चेहरा, कुमारी शैलजा, आम आदमी पार्टी से गठबंधन, केजरीवाल, सिसोदिया, जाट वोटबैंक और राहुल गांधी को लेकर भी तमाम सवालों के जवाब दिए।