हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपने रिटायर होने को लेकर कहा कि "मैं क्यों रिटायर हो रहा हूं ? मैं न तो रिटायर हूं और न ही थका हुआ हूं। मेरा मानना है कि आपका सवाल इसी संदर्भ पर आधारित है। कांग्रेस पार्टी के अंदर एक प्रक्रिया होती है। उसी प्रक्रिया के आधार पर फैसले लिए जाते हैं। सबसे पहले विधायक चुने जाएंगे। पर्यवेक्षक आएंगे और हर विधायक से सलाह लेंगे, उनकी पसंद या प्राथमिकताएं पूछेंगे। उसके बाद हाईकमान फैसला लेगा..."
#Bhupindersinghhooda #haryanaelection #congress #haryananews