India और Poland के बीच जाम साहब ऑफ नवानगर Youth Exchange Program होगा शुरू: PM Modi

2024-08-22 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दौरे पर हैं यहां प्रधानमंत्री टस्क से साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पोलैंड में इंडोलॉजी और संस्कृत का बहुत पुराना और समृद्ध ट्रेडिशन रहा है। भारतीय सभ्यता और भाषाओं में गहरी रुचि से हमारे संबंधों की मजबूत नींव रखी गई है। हमारे गहरे पीपल टू पीपल टाइप का एक प्रत्यक्ष और जीवंत उदाहरण कल मैंने देखा। इंडियन फोर्स के बोबे महाराजा और कोल्हापुर के महाराज की याद में बनाए गए मॉन्यूमेंट्स पर मुझे श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य मिला है। पीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि आज भी पोलैंड के लोग उनके परोपकार और उदारता का सम्मान करते हैं। उनकी स्मृति को अमर करने के लिए हम भारत और पोलैंड के बीच जाम साहब ऑफ नवानगर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं। हर वर्ष पोलैंड के 20 युवाओं को भारत यात्रा पर लेकर जाया जाएगा।

#Warsaw #Poland #JamSahebofNawanagar #YouthExchangeProgram #PMModiSpeech #IndiaandPoland