PM Modi ने Joint Press Conference में Poland के साथ हुए समझौते की दी जानकारी

2024-08-22 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपियन देश पोलैंड के दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री टस्क से साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। फिनटेक, फार्मा, स्पेस ऐसे क्षेत्र में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें इन क्षेत्रों में अपना अनुभव पोलैंड के साथ साझा करने में खुशी होगी। रक्षा के क्षेत्र में करीबी सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। इनोवेशन और टेलेंट हमारे दोनों देशों की युवा शक्ति की पहचान है। स्किल्ड वर्कफोर्स की भलाई के लिए दोनों पक्षों के बीच सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर सहमति बनी है।

#pmmodi #poland #pmmodipolandvisit #polandpmtusk #jointpressconference