जम्मू-कश्मीर की सियासत पर पूर्व कांग्रेस सांसद चौधरी लाल सिंह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के सवाल पर कहा, अच्छी बात है, यह बढ़िया है और दोनों मिलके काम करेंगे तो फिर बीजेपी को भगाएंगे। बीजेपी पहले अपनी बैसाखी हटा ले। लोग पहले ही उनसे दुखी है। बेड़ा गर्क उनका हुआ जो स्टेट तोड़ी। किसको बेनिफिट हुआ, किस हिंदू को हुआ? मुसलमान तो छोड़ दो। आप बताइए किस हिंदू को फायदा हो गया? बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं। नशा बढ़ा दिया है। चिट्टा, नशा, बेरोजगारी और कारोबार खत्म करके छोड़ दिया गया क्या? और न तो सॉल्व करेंगे भाई साहब। अब और क्या कसर बची है।
#Jammu #Kashmir #RahulGandhi #PDP #J&KElection #Abdullah #Mufti #Congress #BJP