दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना का उत्तम नगर में विरोध किया गया जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली का जो बेड़ा गर्क किया है उसका गुस्सा अब दिल्ली सरकार को झेलना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया खुद जमानत पर छूटे है। देवली और सुल्तानपुरी में उनका विरोध विरोध हुआ। इसी तरीके से कल उत्तम नगर में बुजुर्गों ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का विरोध किया। पेंशन मिल नहीं रही है, राशन कार्ड बन नहीं रहे हैं, सड़कों का बुरा हाल है, पीने का पानी नहीं है आखिर दिल्ली सरकार कर क्या रही है ? दिल्ली का प्रशासन पूरी तरीके से फेल हो चुका है और आम आदमी पार्टी के जो मंत्री हैं यह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं इनको दिल्ली की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, मैं तो कहूंगा इनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए जब जन आक्रोश इतना है तो इनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
#virendrasachdeva #AAP #BJP #manishsisodia #atishimarlena #Delhi #DelhiGovt #ArvindKejriwal