24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना

2024-08-22 221

जोधपुर @ पत्रिका. बांग्लादेश पर बने कम दबाव के सिस्टम के कारण बुधवार को जोधपुर और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। जोधपुर शहर में पाल रोड, सरदारपुरा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर, सूरसागर, कुड़ी, बासनी इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई। बादलों की गर्जना के साथ एकरस पानी बरसा। रातानाडा और एयरफोर्स क्षेत्र में मध्यम बारिश हुई। एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग ने शाम तक 22.4 मिलीमीटर बरसात मापी। दूसरी तरफ पावटा के आगे सूखा था। महामंदिर, भदवासिया, माता का थान और मंडोर इलाके में केवल बूंदाबांदी ही हो सकी। उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इससे पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Videos similaires