Dr Nirmal Singh ने दी Jammu Kashmir चुनाव के लिए BJP की बैठक से जुड़ी अहम जानकारी

2024-08-22 3

जम्मू कश्मीर में चुनावों का ऐलान होने के बाद से ही सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। जी किशन रेड्डी और तरुण चुघ के चुनाव की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है और संभावना है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। निर्मल सिंह ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी जिसमें राम माधव भी आएंगे। इसमें हर मुद्दे पर मंथन किया जाएगा। हमारी घोषणापत्र समिति की बैठक है, कुछ सुझाव आए थे जिनका ड्राफ्ट बनाकर हमने दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व को भेजा था। हम फाइनल ड्राफ्ट फिर से भेजेंगे जिसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

#jammukashmirelection #jammukashmirnews #nirmalsingh #formerdeputycm #gkishanreddy #tarunchugh #rammadhav #bjpmeeting