West Bengal के Cooch Behar कोर्ट परिसर के गोदाम में एक पुराने बैग से हैंड ग्रेनेड हुआ बरामद

2024-08-22 32

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार कोर्ट परिसर के एक गोदाम में गांजे से भरे एक पुराने बैग में हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। घटना की खबर मिलते ही कूचबिहार पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की खबर बिन्नागुड़ी आर्मी कैंप में दी गई। ग्रेनेड बरामद करने के लिए बिन्नागुड़ी आर्मी कैंप की विशेष टीम कूचबिहार कोर्ट परिसर पहुंच। मामले को देखते हुए पूरे इलाके को पहले ही सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल फरवरी में भी ग्रेनेड बरामद हुआ था। हालांकि, कोर्ट के गोदाम से बार-बार हैंड ग्रेनेड बरामद होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

#westbengal #coochbehar #news