Warsaw में PM Modi ने कहा, '45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड आया है'

2024-08-22 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के वारसॉ में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, पिछले एक हफ्ते से भारत के मीडिया में आप ही लोग छाये हुए हैं और पोलैंड के लोगों की खुब चर्चा हो रही है। पोलैंड के विषय में भी बहुत कुछ बताया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड आया है। कुछ महीने ही पहले में ऑस्ट्रेलिया गया था वहां भी चार दशक बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री वहां पहुंचा था।

#pmmodi #pmmodipolandvisit #pmmodilive #modispeech #poland #warsaw #communityevent #live #livenews #breakingnews #topnews #internationalnews #narendramodi #modispeech

Videos similaires