हाइवे के बीच विमान ईंधन के टैंकर में रिसाव, पेट्रोल समझ बोतल-बाल्टियों में भर ले गए लोग, देखें वीडियो
2024-08-22 3,167
जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर कोटपूतली में सर्विसलेन पर राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के सामने बुधवार को एविएशन टरबाइन फ्यूल (विमान ईंधन) से भरे टैंकर को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैंकर के पिछले हिस्से से तेल का रिसाव शुरू हो गया।