नौकरी तो मिली लेकिन ज्वाइनिंग का अता-पता नहीं, इंफोसिस के खिलाफ IT कर्मचारियों की यूनियन पहुंची मंत्रालय

2024-08-21 11

हाथ में ऑफर लेटर (Offer Letter) लेकिन 2 साल तक ज्वाइनिंग (onborading) का पता नहीं, इस परेशानी से जूझ रहे हैं इंफोसिस (infosys) में नौकरी पर लगे फ्रेशर्स (Freshers). IT कर्मचारियों की यूनियन NITES ने श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) को चिट्ठी लिखकर कंपनी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानिए क्या है पूरा मामला.