डेढ़ दर्जन संगठनों का मिला समर्थन
सवाईमाधोपुर.अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल ही दिए फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर जिले में बाजार में दुकाने पूरी तरह से बंद रही। जानकारों की माने तो भारत बंद के दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले में करीब दस करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं जिला मुख्यालय पर भी करीब तीन करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है।
15 से अधिक संगठनों का मिला समर्थन
भारत बंद के दौरान जिला मुख्यालय पर 15 से अधिक संगठनों का समर्थन मिला। सभी ने एकता दिखाते हुए बंद में पूरा समर्थन दिया। व्यापारियों ने भी बंद में पूरा साथ दिया और सुबह से दुकाने नहीं खोली। केवल मेडिकल व दूध डेयरी की दुकाने छोडकऱ बाजार में पूरी दुकाने बंद रही।